ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बोलो पाकिस्तान, दाऊद के कितने मकान!

भारत की ओर से पिछले साल अगस्त में तैयार किए गए एक डोजियर में 9 पतों का उल्लेख किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने के भारत के दावे सही पाए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक समिति ने पाया है कि भारत ने पाकिस्तान में दाऊद के जो नौ पते बताए थे, उनमें से छह सही हैं.

उन नौ पतों में छह की स्पष्ट तौर पर पुष्टि हुई है. जिन 3 पतों को गलत पाया गया है उन्हें लिस्ट से हटा लिया गया है.

डोजियर में 9 पतों का जिक्र

भारत की ओर से पिछले साल अगस्त में तैयार किए गए एक डोजियर में 9 पतों का उल्लेख किया गया था. उसमें कहा गया था कि ये 9 पते दाऊद इब्राहिम के ठिकाने हैं और वह यहां अमूमन आता-जाता रहता है. यह इस बात का सबूत था कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है.

सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने दाऊद से जुड़े पतों की इस जानकारी में सोमवार को संशोधन किया.

साल 1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड से जुड़े तीन पतों को इस कमिटी ने हटा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त राष्ट्र ने किया लिस्ट में संशोधन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति लिस्ट से जो पते हटा रही है उनमें से एक संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की एंबेसडर म​लीहा लोधी का घर शामिल है.

समिति ने जो एक और संशोधन किया है, वह दाऊद के परिवार से जुड़ा हैं परिवार से जुड़ी जो सूचना लिस्ट में रेखांकित की गई है, वह है- ‘‘पिता का नाम शेख इब्राहीम अली कासकर है, मां का नाम अमीना बी, पत्नी का नाम महजबीं शेख’ है.

संशोधन के दौरान दाऊद के जन्मस्थान के रूप में दर्ज ‘बंबई’ को काटकर ‘महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित खेर’ किया गया.

इसमें उसके दूसरे नामों के रूप में ‘शेख फारूकी, बड़ा सेठ, बड़ा भाई, इकबाद भाई, मुच्छड़ और हाजी साहब’ दर्ज हैं. इसमें उसके विभिन्न पासपोर्टों की जानकारी भी दर्ज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×