ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीडीए फ्लैट्स की बुकिंग जल्द होगी शुरू: जान लीजिए ये अहम बातें

डीडीए 13,000 फ्लैट्स की पेशकश करने वाली अपने नए आवास योजना की घोषणा करने जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 13,000 फ्लैट्स की पेशकश करने वाली अपने नए आवास योजना की घोषणा करने जा रहा है. इस महीने के अंत तक लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ डीडीए अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद इस योजना को स्वरुप देने का काम शुरू हो जाएगा.

जान लें क्या है योजना..

  1. डीडीए 13,000 फ्लैट्स का आॅफर कर रही है. वन बेडरूम सेट कम आय समूह (एलआईजी) और जनता फ्लैट्स. मध्यम आय समूह (एमआईजी) वालों के लिए दो-कमरों वाले फ्लैट जिसकी संख्या सिर्फ 350 हैं.
  2. आवंटन के लिए निकाले जाने वाले ड्रा से पहले बैंकों में रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करानी होगी. वन बेडरुम सेट और जनता फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के लिए 2 लाख रुपये राशि होगी.
  3. इन फ्लैटों में से अधिकांश -एलआईजी और जनता फ्लैट्स- वैसे फ्लैट्स हैं जिसे लोगों ने छोटा होने की वजह से छोड़ दिया है. या जहां आसपास अंडरडेवलप्ड एरिया हो.
  4. स्कीम की घोषणा के बाद जो शायद महीने के अंत तक हो जाएगी खरीदारों को आवेदन सबमिट करने के लिए लगभग एक महीने का समय मिल जाएगा. अगले एक महीने तक स्क्रूटनी होगी.
  5. लोग इन फ्लैटों को जब चाहे बेच सकते हैं इसपर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. डीडीए ने उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें ये कहा गया है कि 5 साल की बिक्री प्रतिबंध को सौदे में शामिल किया जा सकता है.
  6. आवंटन मिल जाने के बाद फ्लैट खरीदने से इनकार करने वालों को डेवलपर रजिस्ट्रेशन अमाउंट वापस नहीं देंगे.
  7. एजेंसी सितंबर-अक्तूबर के भीतर प्लैट देने की शुरूआत कर सकती है. इस बीच काॅलनियों में काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.
  8. ये फ्लैट साउथ दिल्ली में सरिता विहार और जसोला, साउथ-वेस्ट में द्वारका, नाॅर्थ-वेस्ट में पितमपुरा और रोहिनी में फैले हुए हैं. नाॅर्थ-ईस्ट में दिलशाद गार्डन, वेस्ट में पश्चिम विहार और नाॅर्थ में मुखर्जी नगर तक फैले हुए हैं.
  9. एजेंसी ने इलाकों में पर्याप्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और अन्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने में लगी है.
  10. दिल्ली में इसके फाॅर्म बैंक ऑफ बड़ौदा के 99 ब्रांच, यस बैंक के 48 ब्रांच, 118 एक्सिस बैंक, 84 आईडीबीआई बैंक, 50 कोटक महिंद्रा बैंक, 29 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 28 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और 6 एचडीएफसी के ब्रांच में उपलब्ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×