ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है दिल्ली का वो बाजार, जहां वजन के हिसाब से बिकती हैं कारें 

कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायापुरी इंडस्ट्रियल ऐरिया वो जगह जहां पूरे दिल्ली की कारों को नष्ट किया जाता है. वो कारें जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है. डीजल कारें जो 10 साल पूरानी हों और वो पेट्रोल कारें जो अगले पांच साल और इस्तेमाल की जा सकती हों उन्हें यहां कबाड़ में बेच दिया जाता है.

यहां मैंने कबाड़ में बिकी कार देखी जो कि हरजीत सिंह नाम के एक शख्स को 17,000 हजार में बेची गई थी. हरजीत ये मार्केट 90 के दशक से चला रहे हैं. उन्होंने बताया रोजना यहां कई कारें बिकने के लिए आती हैं. अमूमन चार-पांच कारें रोज बिकने आती हैं.

कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
विनोद कुमार मायापुरी के जंकयार्ड में सेंट्रो कार के पुर्जों को अलग करने का काम करते हैं
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
0
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
सभी प्लास्टिक के हिस्सों को आमतौर पर वो लोग ले लेते हैं जो कार के हिस्सों को नष्ट करते हैं
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार से CNG सिलेंडर को निकाला जा रहा है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार के टायरों और इंजन को निकाला जा रहा है. 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
वर्कर कार के पुर्जें निकालने के लिए उसे पलट  रहे हैं
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)

23 साल के विनोद कुमार महज 15 साल के थे, तब से वो मायापुरी के जंकयार्ड में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.उन्हें इस काम को सीखने में तीन महीने लगे.

कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
सेंट्रो कार को पलट कर उसने में पुर्जे निकालते विनोद कुमार 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
पुरानी गाड़ी बेचने वालों को कानूनी झमेले से बचाने के लिए चेसिस नंबर दे दिया जाता है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
सेंट्रो गाड़ी का इंजन अलग रखा हुआ है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कारों की सीटें, प्लास्टिक का सामान, इलेक्ट्रिक वायर्स को अलग करके बेच दिया जाता है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
गाड़ी को नष्ट करने से पहले सैंट्रो गाड़ी को लोड किया जा रहा है 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
गाड़ी की मेटल बॉडी नष्ट किए जाने का इंतजार कर रही है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)

कार के सभी पार्टस निकालने के बाद कार की मेटल बॉडी को धर्म-कांटा ले जाया जाता है जहां उसका वजन लिया जाता है. विनोद ने बताया कि कार की बॉडी को 10 रूपये किलो के हिसाब से बेचा जाता है.

जो सेंट्रो कार मेरे सामने पड़ी थी उसका वजन 574किलो था.

कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
धर्म-कांटे में कार के पुर्जों का वजन बताती मशीन 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार की मेटल बॉडी को नष्ट करने के लिए ले जाया जा रहा है  
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
यहां से कार को कटिंग और प्रेसिंग के लिए ले जाया जाता है,जहां कई वर्कर्स कार को छोटे-छोटे  टुकड़ों में  काटते हैं. 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार के अंदर का नजारा 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार को गैस कटर से काटा जा रहा है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
वर्कर मेटल बॉडी को ले जा रहे हैं 
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार को नष्ट करने के लिए उसके टुकड़ों को एक साथ रखा जा रहा है
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
वर्कर कार के टुकड़ों के ले जाते हुए
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार को प्रेस करके उसे क्यूब में बदल दिया जाता है

कई तरह की पुरानी कारों को यहां बेचा जाता है... 
कार की रद्दी मेटल बॉडी
( फोटो: Natisha Mallick/The Quint)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×