ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण होंगी मैडम तुसाद म्यूजियम की अगली हस्ती 

दीपिका का पुतला बनाने का तैयारी शुरू हो गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैडम तुसाद म्यूजियम में अब दीपिका पादुकोण का पुतला लगेगा. लंदन और दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में बॉलीवुड स्टार दीपिका का पुतला जल्द ही देखने को मिल सकता है. पुतला बनाने की तैयारी के सिलसिले में मैडम तुसाद म्यूजियम एक्सपर्ट्स ने दीपिका से लंदन में मुलाकात की. एक्सपर्ट्स ने दीपिका को वहां बिठा कर कम से कम 200 नाप और तस्वीरें ली हैं ताकि पुतला बिल्कुल असली दीपिका की तरह दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपना पुतला लगाने की तैयारी के बाद कहा

मुझे बेहद खुशी हो रही है. पुतला बनवाने की तैयारी के दौरान एक्सपटर्स के साथ बैठना शानदार अनुभव था. मुझे शानदार पुतला बनने का इंतजार रहेगा. 

दीपिका का पहला पुतला 2019 में लंदन में बनने को तैयार हो जाएगा. दिल्ली में उनका पुतला छह महीने बाद तैयार होगा. मैडम तुसाद म्यूजियम से जुड़ी मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर अंशुल जैन ने कहा

दीपिका बेहद प्रतिभाशाली बॉ़लीवुड एक्ट्रेस हैं. दुनिया भर में उनके लाखों फैन हैं और हम दिल्ली में उनका पुतला लगाने का ऐलान करके काफी खुश हैं. हमें उम्मीद है कि मैडम तुसाद म्यूजियम आने वाले दीपिका का पुतला काफी पसंद करेंगे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई नामी-गिरामी हस्तियों के पुलते यहां मौजूद

मैडम तुसाद के दिल्ली म्यूजियम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कई दूसरी नामी-गिरामी हस्तियों के मोम के पुतले लग चुके हैं. मधुबाला, शाहरुख खान, श्रेया घोषाल, आशा भोसले. कपिल देव और मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों के पुतले भी यहां हैं.

पिछले दिनों मैडम तुसाद म्यूजियम में बाबा रामदेव का पुतला लगाने का फैसला किया गया था. बाबा रामदेव को इसके लिए खास तौर पर लंदन बुलाया गया था ताकि पुतले को बिल्कुल असली जैसा रूप दिया जा सके.

भारत के मैडम तुसाद म्यूजियम पिछले साल 1 दिसंबर को खुला था. यह म्यूजियम राजधानी के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग में बना है.

इनपुट- पीटीआई

ये भी पढ़ें : बाबा रामदेव मैडम तुसाद म्यूजियम में वृक्षासन करेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×