जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकियों के हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को साफ कहा कि पाकिस्तान को उसकी करतूत की सजा भुगतनी होगी.
रक्षा मंत्री सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान के आर्मी कैंप पहुंची और कहा कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है.
उन्होंने कहा कि सुंजवान पर हमला करने वाले आतंकियों को सीमा पार बैठे हैंडलर्स अपना निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी.
जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारमण ने कहा कि हमलावर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के थे और संभवत: उन्हें स्थानीय लोगों की भी मदद हासिल थी.
हमले में स्थानीय लोगों का भी हाथ
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठा मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को बढ़ावा दे रहा है. संभव है कि उसे स्थानीय लोगों की मदद मिली हो, लेकिन हमलावरों का नियंत्रण पाकिस्तान से हो रहा था.
रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के जवानों की शहादत को जाया नहीं होने दिया जाएगा, पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने सीमा पर अत्याधुनिक हथियारों की तैनाती और निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया.
आतंकी सेना की वर्दी में आए थे. आतंकियों ने सेना के परिवार के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. तीन हमलावर मारे गए हैं. हमलावर चार थे. कैंप की सभी 36 बैरकों में खोजबीन और जांच जारी है.निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री
उन्होंने कहा कि इस हमले के बारे में सबूत जुटाए गए हैं. सबूत पाकिस्तान को दिए जाएंगे. सबूतों की एनआईए जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि कई डोजियर देने के बावजूद पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की, भारत वक्त आने पर इसका जवाब देगा.
जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर शनिवार तड़के आतंकियों के हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक कि मौत हो गई थी. इस हमले के बाद सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर इलाके में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर पर हमला करने की कोशिश की. लेकन इस हमले को नाकाम कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)