ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 फरवरी से खुल रहा देहरादून रेलवे स्टेशन,रेलवे को हुआ कितना नुकसान

प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने के कारण पहले यहां केवल 16 कोच वाली रेलगाड़ियों ही आ पाती थीं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देहरादून में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देहरादून रेलवे स्टेशन का करीब तीन महीने के बाद रि-मॉडलिंग काम पूरा हो चुका है. जिसके बाद रेलवे स्टेशन को 8 फरवरी से ट्रेन की आवाजाही के लिए खुल जाएगा. हैरानी की बात यह है कि 3 महीने तक रेलवे स्टेशन बंद होने के कारण रेलवे को करोड़ों रुपए की चपत लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देहरादून रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओें के लिए कोच और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. रेलवे स्टेशन का कायाकल्प के बाद प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाने के बाद अब यहां 18 कोच वाली ट्रेनें भी आ सकेंगी. जिससे यात्रियों का सफर सुहाना और आसान होगा. 8 फरवरी से शुरू हो रहे रेलवे स्टेशन में सबसे पहले नंदा देवी एक्सप्रेस पहुंचेगी.

0

रेलवे को इतने करोड़ का हुआ नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से रेलवे को करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. देहरादून रेलवे स्टेशन में टिकट और पार्सल बुकिंग से करीब रेलवे को एक दिन में लगभग 15 लाख रुपये की इनकम होती है. ऐसे में 90 दिन तक ट्रेन संचालन बंद रहने से रेलवे को लगभग साढ़े 13 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतने कोच वाली ट्रेनें भी अब आ सकेंगी

10 नवंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की री-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने का काम शुरू हुआ था. इसके कारण करीब 3 महीने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन ठप्प रहा है. आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने के कारण पहले यहां केवल 16 कोच वाली रेलगाड़ियों ही आ पाती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब इतने हो गए रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म

रेलवे स्टेशन में अब पांच प्लेटफॉर्म हो गए हैं. टिकट कलेक्टर ऑफिस के सामने बने प्लेटफॉर्म को अब 3 प्लेटफॉर्म की जगह 2 नंबर प्लेटफॉर्म कर दिया गया है. पांच नंबर प्लेटफार्म नया बनाया गया है. नए प्लेटफार्म बनने से ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. आपको बता दें कि रोजाना 15 और साप्ताहिक 20 ट्रेनें आती-जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देहरादून रेलवे स्टेशन पर आएंगी ये ट्रेनें

8 फरवरी से जिन ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है उनमें नंदा देवी देहरादून एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दून नैनी एक्सप्रेस, राप्ती-गंगा एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस शामिल हैं। कोहरे के चलते जनता, उपासना और उज्जैनी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा फिलहाल रद्द कर दी गई हैं. इन्हें छोड़कर दूसरी सभी ट्रेनों की आवाजाही 10 फरवरी से शुरू होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×