ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण से राहत नहीं, सुबह से धुंध 

आज सुबह लोग चेहरे पर मास्क लगाकर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से आज भी राहत नहीं मिली है. दिवाली के 3 दिन बाद भी हालात बेहद खराब हैं. आज सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में धुंध छाई हुई है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. 8 नवंबर रात 11 बजे से 11 नवंबर की रात तक ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. दिवाली के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिसकी वजह से हवा और भी जहरीली हो गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण से आपके स्वास्थ्य को उतना ही नुकसान पहुंचेगा जितना एक दिन में 15-20 सिगरेट पीने से होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

7:42 AM , 10 Nov

धुएं और कोहरे की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली वाले बेहाल है. उनकी सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का लेवल अब भी खतरनाक स्तर पर है. अभी तक कोई सुधार नहीं आया है. दिवाली की आतिशबाजी और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में बनी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:14 PM , 09 Nov

दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

12:14 PM , 09 Nov

दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ों पर पानी से छिड़काव किया गया.

12:14 PM , 09 Nov

आज सुबह लोग चेहरे पर मास्क लगाकर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Nov 2018, 12:14 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×