दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से आज भी राहत नहीं मिली है. दिवाली के 3 दिन बाद भी हालात बेहद खराब हैं. आज सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में धुंध छाई हुई है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. 8 नवंबर रात 11 बजे से 11 नवंबर की रात तक ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. दिवाली के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिसकी वजह से हवा और भी जहरीली हो गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण से आपके स्वास्थ्य को उतना ही नुकसान पहुंचेगा जितना एक दिन में 15-20 सिगरेट पीने से होता है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
धुएं और कोहरे की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली वाले बेहाल है. उनकी सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का लेवल अब भी खतरनाक स्तर पर है. अभी तक कोई सुधार नहीं आया है. दिवाली की आतिशबाजी और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में बनी रही.
आज सुबह लोग चेहरे पर मास्क लगाकर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.