ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री, सरकार बोली पहले हाफ अब माफ

इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के लोगों को बिजली बिल में बड़ी राहत का ऐलान किया है. अरविंद सरकार ने बिजली के कम इस्तेमाल करने वालों को फायदे पहुंचाने का ऐलान किया है. दिल्ली में अब 200 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को कोई बिल नहीं देना होगा. मतलब 200 यूनिट इस्तेमाल तक बिजली फ्री मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, “अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो आपको कोई बिल देने की जरूरत नहीं है. लेकिन 201-400 यूनिट बिजली खर्च करने पर लगभग 50% सब्सिडी मिलेगी.”

इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा 17 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है.

पहले लोग 200 यूनिट तक बिजली के लिए 622 रुपये का भुगतान करते थे, अब यह मुफ्त है. 250 यूनिट के लिए वे 800 रुपये का भुगतान करते थे, अब वे 252 रुपये का भुगतान करेंगे. 300 यूनिट के लिए वे 971 रुपये का भुगतान करते थे, अब वे 526 रुपये का भुगतान करेंगे. 400 यूनिट के लिए लोगों को 1320 रुपये देने होते थे, अब 1075 रुपये देने होंगे.

दिल्ली वालों को केजरीवाल ने दिया गिफ्ट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल ने ट्वीट कर कहा है,

बधाई हो दिल्ली.. लगातार पांचवें साल बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके उल्टा, लगातार पांचवें साल टैरिफ कम हो गए. दिल्ली में अब देश में सबसे कम बिजली शुल्क है और दिल्ली भारत में अकेला ऐसा राज्य है जहां 24×7 बिजली मिलती है.

साथ ही सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि बिजली का दाम पहले हाफ किया अब माफ किया. उन्होंने कहा, “दिल्ली में बिजली और सस्ती हो गई है. बाकी राज्यों में हर साल बिजली महंगी होती जा रही है जबकि दिल्ली में पिछले पांच साल से हर साल सस्ती होती गई है. दिल्ली में जब तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री है, दिल्ली वालों को 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली मिलती रहेगी.”

बता दें कि अगले 6 महीने में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में इन ऐलानों को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×