ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: ऑटो-टैक्सी से सफर करना हुआ महंगा, केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया किराया

Auto-Taxi Fares Hiked: अब ऑटो का मीटर डेढ़ किलोमीटर के बाद 25 के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा दिया है. नई दरों के मुताबिक अब ऑटो का मीटर डेढ़ किलोमीटर के बाद 25 के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा. यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये लगेगा और प्रति किलोमीटर के हिसाब से 17 रुपये देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर था जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

बुधवार को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि ऑटो रिक्शा का किराया 1.5 किलोमीटर के लिए 30 रूपए और उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 11 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा.

रात का किराया फेयर का 25 प्रतिशत होगा (रात 11.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक) और वेटिंग चार्ज प्रति मिनट 0.75 पैसे निर्धारित किया गया है, यह ट्रैफिक में फंसने या धीमी स्पीड में चलने की वजह से हुई देरी के लिए है.

इसके अलावा यात्रियों के द्वारा साथ में ले जा रहे सामान के लिए ऑटो 10 रुपये प्रति पीस चार्ज करेगा, जबकि ड्राइवर शॉपिंग बैग या छोटे अटैची या सूटकेस के लिए कोई पैसा नहीं लेगा. बता दें कि संशोधित किए गए किराए के मुताबिक टैक्सी अब प्रति पीस 15 रुपए चार्ज करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×