ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकबर रोड का नाम बदलकर CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग

दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने NDMC को लिखा पत्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली बीजेपी(BJP) के मीडिया विभाग के प्रमुख ने मांग की है कि लुटियंस दिल्ली में अकबर रोड(Akbar Road) का नाम बदलकर दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat) के नाम पर रखा जाए.

नई दिल्ली नगर परिषद को लिखे पत्र में, नवीन कुमार जिंदल ने कहा, "आपसे अनुरोध है कि जनरल बिपिन रावत के बाद अकबर रोड का नाम बदलकर देश के पहले सीडीएस की यादें स्थायी रूप से दिल्ली में स्थापित की जाएं. मुझे विश्वास है कि परिषद द्वारा जनरल रावत को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कुमार ने कहा कि अकबर एक "आक्रमणकारी" था और यह एक प्रमुख सड़क है इसलिए इसका नाम जनरल रावत के नाम पर रखा जाना चाहिए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पर विचार करेंगे -सतीश उपाध्याय

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि वह मांग के पक्ष में हैं. “लेकिन इस पर एनडीएमसी द्वारा विचार-विमर्श किया जाना है. मैंने सोशल मीडिया पर पत्र देखे जिनमें अन्य लोगों ने भी इसी तरह के अनुरोध किए हैं. एनडीएमसी के निर्णयकर्ता निर्णय लेने से पहले उस पर विचार करेंगे.

सड़क का नाम बदलने की यह पहली ऐसी मांग नहीं है. मंत्री वी के सिंह ने पहले एक पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×