दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश बदसलूकी विवाद के बाद आज पहली बार दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में अंशु प्रकाश के अलावा कई अन्य अफसर और मुख्यमंत्री समेत सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. विवाद के बाद यह पहली बार होगा जब सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का आमना-सामना होगा.
इस बैठक से पहले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि वह अपने सहकर्मियों के साथ बैठक में आ रहे हैं, लेकिन सीएम इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके साथ किसी भी तरह की हाथापाई या बदसलूकी न हो.
मुख्य सचिव ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी
अंशु प्रकाश ने लिखा है, ‘आज मंगलवार को तीन बजे कैबिनेट मीटिंग है. इस मीटिंग में बजट सत्र के लिए तारीखों के साथ-साथ तमाम अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. दिल्ली सरकार के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं ताकि सरकार की सामान्य कार्यवाही प्रभावित न हो. बजट सत्र की तारीख तय करना और बजट पास करना किसी भी सरकार के लिए काफी अहम होता है. मैं अपने संबंधित सहकर्मियों के साथ इस बैठक में पहुंचूंगा. मुझे उम्मीद है कि सीएम सुनिश्चित करेंगे कि इस बैठक में अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला या उनसे बदसलूकी न हो. यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में अव्यवस्था नहीं होगी और अधिकारियों की गरिमा का सम्मान किया जाएगा.’
बैठकों की लाइव स्ट्रीमिंग पर विचार कर रही है सरकार
दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री निवास में पिछले सप्ताह मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हुए कथित हमले के बाद अधिकारियों की सभी बैठकों की लाइव स्ट्रीमिंग करने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर 19 फरवरी को एक बैठक के दौरान AAP विधायकों और अन्य लोगों ने प्रकाश पर कथित तौर पर हमला कर दिया था.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योजना के अनुसार बैठकों की लाइव फीड आवाज के साथ एक वेबसाइट पर मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना को पारित कर दिया गया है और आगामी बजट में इस संबंध में बजट भी आवंटित किया जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘आधिकारिक बैठकों की लाइव स्ट्रीमिंग से लोग ये जान पाएंगे कि बैठक में किसने क्या कहा, चाहे वे निर्वाचित प्रतिनिधि हो या अधिकारी.''
बता दें कि मुख्य सचिव पर कथित हमले के बाद से ही अधिकारी मुख्यमंत्री और उसके मंत्रिमंडल कर्मियों की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. वे केजरीवाल से घटना पर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)