ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के छत का एक हिस्सा गिरा

लगभग 1940 की बना था सीएम आवास, जिसमें रह रहे हैं अरविंद केजरीवाल.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हादसे का शिकार होने से बच गए. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास के एक कमरे की छत का एक हिस्‍सा टूटकर गिर गया. अच्छी बात ये रही कि इस दौरान कमरे में कोई मौजूद नहीं था और कोई हताहत नहीं हुआ.

बता दें कि जिस कमरे की छत गिरी है उसे सीएम अरविंद केजरीवाल अपने चैंबर को तौर पर इस्‍तेमाल करते हैं और यहां अक्‍सर महत्‍वपूर्ण बैठकें हुआ करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि 6-फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सीएम आवास काफी पुराना होने की वजह से कमजोर हो गया है. PWD ने इस मकान की समीक्षा शुरू कर दी है, ताकि इसे नए सिरे से ठीक किया जा सके.

उधर PWD मंत्री सत्येंद्र ने बताया है कि ये आवास लगभग 1940 की बनी हुई है और काफी पुरानी हो गई है, जिसमें छत पर दरारें आ गई हैं. थोड़ा हिस्सा गिरा भी है. अब इसकी स्ट्रक्चरल सेफ्टी की जांच की जा रही है.

लगातार चल रहा था मरम्मत का काम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम आवास में आमतौर पर मरम्मत का कुछ न कुछ काम चलता रहता है. अभी हाल ही में बाथरूम की छत भी गिर गई थी. जब बाथरूम की छत की मरम्मत की गई तो उसी दौरान दीवार से ईंट बाहर आ गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×