ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली विधानसभा में गरजे केजरीवाल- ‘आई एम नॉट ए टेररिस्ट’

विधानसभा में बेहद तीखे तेवरों के साथ नजर आए केजरीवाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा में गेस्ट टीचरों को रेगुलर करने का बिल लाने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एलजी को खूब खरी खोटी सुनाई. सीएम केजरीवाल ने फिल्मी अंदाज में कहा आई एम नॉट ए टेररिस्ट और उपमुख्यमंंत्री मनीष सिसोदिया ने लिख दिया- इतिहास में केजरीवाल की ये लाइन याद रखी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, अरविंद केजरीवाल बोलने खड़े हुए तो उन्होंने बेहद तल्ख तेवर अख्तियार करते हुए कहा, “एलजी साहब ऐसा क्या छिपाना चाहते हैं जो इन फाइलों के अंदर छिपा है. मन में शक होता है, कुछ तो गड़बड़ कर रखी है, इन फाइलों में. क्या इसमें स्टेट सीक्रेट हैं...हम क्या आतंकवादी लगते हैं..जो फाइल हमारे हाथ लग गए तो हम क्या कर देंगे...मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं,I am an elected chief minister and I am not a terrorist. (मैं एक चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके. खुद की बात करने के बाद उन्होंने बगल में बैठे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर इशारा करते हुए कहा- He is elected education minister and he is not a terrorist. (ये चुने हुए शिक्षा मंत्री हैं, ये आतंकवादी नहीं हैं)

दरअसल, गेस्ट टीचर पर बिल से ऐन पहले एक फिर एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव सामने आ गया. मंगलवार को एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि वो गेस्ट टीचर को पक्का करने के लिए लाए जा रहे बिल पर पुनर्विचार करें, क्योंकि ये मामला उनके या दिल्ली विधानसभा के दायरे में नहीं आता. ये ‘सर्विसेज’ का मामला है और दिल्ली विधानसभा के दायरे में नहीं है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और गेस्ट टीचर से जुड़े बिल को पास कर दिया. इससे 15 हजार टीचर्स को फायदा मिलेगा.

माना जा रहा है कि विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल का ये तीखा हमला एलजी के सवालों का ही जवाब है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×