दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कारों के लिए डॉ. एसके सरीन, डॉ. सुरेश कुमार और डॉ. संदीप बुद्धिराजा के नाम की अनुशंसा की है. केंद्र सरकार हर साल पद्म पुरस्कारों के लिए राज्य सरकारों से सिफारिश मांगती है.
दिल्ली सरकार ने तय किया था कि इस बार केवल डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों के नामों की ही अनुशंसा करेगी.
दिल्ली सरकार ने लोगों से पद्म पुरस्कारों के लिए सुझाव मांगे. जिसके बाद 9427 लोगों ने 740 चिकित्सा कर्मियों के नाम का सुझाव दिया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सभी सिफारिशों की जांच कर 3 लोगों के नाम पद्म पुरस्कारों के लिए चुने हैं.
कौन हैं तीनों डॉक्टर
मनीष सिसोदिया ने बताया कि,
● आईएलबीएस के वाइस चांसलर डॉ. एसके सरीन ने दुनिया का सबसे पहला प्लाजमा बैंक चालू किया. दिल्ली सरकार की सबसे पहली आरटी-पीसीआर जांच सुविधा और जीनोम सीक्वेंसिंग लैब चालू की.
● एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार की देखरेख में एलएनजेपी अस्पताल ने पूरे देश में सबसे ज्यादा 20,500 कोरोना मरीजों का इलाज किया. देश का दूसरा प्लाज्मा बैंक और कोरोना मरीजों की परिजनों से बात कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा शुरू की. कोरोना महामारी जब शुरू हुई तब एलएनजेपी में 50 आईसीयू बेड थे. इन्होंने आईसीयू बेड को बढ़ाकर 900 कर दिया.
● मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने देश का सबसे पहला प्लाज्मा ट्रीटमेंट शुरू किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेसवार्ता को संबोधित किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के दौरान हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स, मेडिकल वर्कर्स, विशेषकर डॉक्टर और पैरामेडिकल वर्कर्स ने अपनी जान की बाजी लगाकर हम लोगों की जान बचाई है. अब यह समय है उनको बताने का कि पूरा देश उनका शुक्रगुजार है और सम्मान करता है.
केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के सभी डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से इन तीन नामों की पद्म पुरस्कारों के लिए संस्तुती की जा रही है, इनको पद्म पुरस्कार देकर देश के लोगों की इच्छा पूरी की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)