ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: शराब पर नहीं लगेगा 70% कोरोना सेस, पर VAT बढ़ाया गया

दिल्ली में शराब पर अब नहीं लगेगा कोरोना सेस, सरकार ने लिया फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया गया है. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अब शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस नहीं वसूला जाएगा.

लेकिन सभी कैटेगरी की शराब पर लगने वाले VAT को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस खबर की पुष्टि की है.

इससे पहले दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए 70% कोरोना सेस वसूलने का फैसला लिया था. इसके बाद राजधानी में शराब की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था. लेकिन शराब की दुकानें खुलते ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कई नियम तोड़े. दिल्ली की कई शराब की दुकानों पर यही हालात दिखे. इसके बाद भीड़ कम करने और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना सेस लगाने का फैसला लिया था.

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किया. अब दिल्ली की बॉर्डर को सोमवार से खोल दिया जाएगा. हॉस्पिटल को लेकर भी बड़ा ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में सिर्फ स्थानीय लोगों का इलाज होगा.

सीएम ने दी थी चेतावनी

सीएम केजरीवाल ने शराब की दुकानों पर भीड़भाड़ को लेकर चेतावनी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि "अगर शराब की दुकानों पर ऐसी ही भगदड़ मची तो उन्हें कड़े कदम उठाने होंगे. इस तरह की हरकत बिल्कुल सही नहीं है. अगर अब पता चला कि कहीं भगदड़ मची है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उसे सील किया जाएगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×