ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI के बाद ED पहुंची चिदंबरम के घर, जमानत याचिका हो चुकी है खारिज

जस्टिस सुनील गौड़ ने चिदंबरम को राहत देने से इनकार कर दिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को INX मीडिया घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके कुछ ही घंटों के बाद चिदंबरम के घर पर पहले सीबीआई की टीम पहुंची, टीम के वापस लौटते ही ED की टीम भी वहां पहुंच गई.

बता दें कि CBI ने 15 मई 2017 को एक FIR दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन हासिल करने के लिए मीडिया समूह को दी गयी FIPS मंजूरी में धांधली हुई थी. ED ने 2018 में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के आदेश के बाद चिदंबरम की ओर से सीनियर एडवोकेट डी कृष्णन ने आदेश के प्रभावी होने पर तीन दिनों की रोक लगाने का अनुरोध किया. इस पर कोर्ट ने कहा कि वो अनुरोध पर विचार करेगा और इस पर आदेश जारी करेगा.

एजेंसियां कर रही हैं जमानत याचिका का विरोध

जांच एजेंसियों ने चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया. एजेंसियों ने कहा कि पूर्व वित्तमंत्री से हिरासत में पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वह टाल-मटोल करते हैं और पूछताछ के दौरान उन्होंने गलत जानकारी दी है. चिदंबरम दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण पर हैं. ईडी और सीबीआई इस बात की जांच कर रहे हैं कि चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कैसे फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से 2007 में मंजूरी हासिल कर ली, जब उनके पिता वित्तमंत्री थे. कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने 28 फरवरी, 2018 को कथित तौर पर आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन्हें बाद में जमानत दे दी गई. उनके चाटर्ड एकाउंटेंट एस.भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×