ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली HC ने पूछा-कपिल मिश्रा के साथ दिख रहा पुलिस अधिकारी कौन है?

हम दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे. ये कोर्ट की निगरानी में कतई नहीं हो सकता: HC

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा की न्यायिक जांच, मृतकों के लिए मुआवजा और कई राजनीतिक नेताओं के भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तारी वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई में अब तक बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का वीडियो कोर्ट रूम में दिखाया गया. कोर्ट में ये वीडियो सभी वकीलों, जज, DCP देव और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की मौजूदगी में चलाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने ये भी पूछा कि क्या पुलिस ने भड़काऊ भाषण वाले तीनों वीडियो देखे हैं, इस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया कि कपिल मिश्रा वाला वीडियो नहीं देखा है. इसपर कोर्ट ने आपत्ति जताई. कोर्ट ने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस का काम देखकर वो हैरान हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा कि पुलिस कमिश्नर को सलाह दें कि वो तीन बीजेपी नेताओं  पर कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज करें.

1984 जैसे हालात नहीं बनने देंगे

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा की न्यायिक जांच, मृतकों के लिए मुआवजा और कई राजनीतिक नेताओं के भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तारी वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी. तभी मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस मुरलीधर ने कहा-

हम दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे. ये कोर्ट की निगरानी में कतई नहीं हो सकता. जल्द से जल्द घायलों को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाए. साथ ही जिन लोगों की मौत  हुई है उनके परिवारों से बात करनी चाहिए.

दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वो उच्च स्तरीय लोगों से बात करें और विश्वास बहाली के लिए कदम उठाएं. साथ ही जमीन पर जाकर लोगों से मुलाकात करें जिससे तनाव कम हो. कोर्ट ने कहा कि लोगों को अपने घरों में सुरक्षित महसूस होना चाहिए.

इसके अलावा कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भी कपिल मिश्रा पर टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी ने कहा-

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा जो कहा वो शर्मनाक है और सरकार का इस पर भी कुछ न करना और भी ज्यादा शर्मनाक है
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

आधी रात में हुई थी दिल्ली HC में सुनवाई

25 फरवरी की रात को दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर सुनवाई की. दिल्ली हाई कोर्ट ने आधी रात में सुनवाई करते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि वो हिंसा में घायल हुए लोगों के लिए सुरक्षित निकासी और आपात इलाज सुनिश्चित करे.

सभी मेट्रो स्टेशन खोले गए

पिछले 2-3 दिनों से CAA को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी हो रही है. इसमें अब तक एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सहित 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताय कि सभी स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए हैं. सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×