इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर 8 अगस्त को फर्जी कॉल करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ में पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया है कि अपनी नाराज बीवी को विदेश जाने से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर फर्जी कॉल की थी.
पुलिस ने बताया कि बीती 8 अगस्त को नसीरुद्दीन (29) ने फोन करके कहा कि उसकी पत्नी एक 'फिदायीन' की सदस्य है और उसने आईजीआई एयरपोर्ट पर विस्फोट करने की योजना बनाई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "नसीरुद्दीन को दिल्ली के बवाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपनी पत्नी को देश छोड़ने से रोकने के लिए फर्जी फोन किया था."
इंटरनेशनल फ्लाइट्स करनी पड़ी थी रद्द
8 अगस्त को आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स अस्थाई रूप से रद्द कर दी गई थी. हालांकि जांच के बाद फ्लाइट्स शुरू कर दी गई थी.
क्या है पूरा मामला?
जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने राफिया नाम की अपनी कर्मचारी से शादी की थी. राफिया खाड़ी देशों में नौकरी करना चाहती थी, लेकिन आरोपी ऐसा नहीं चाहता था. आरोपी ने उसे खाड़ी देश जाने से रोकने की तमाम कोशिश की, लेकिन राफिया नहीं मानीं. जब राफिया 8 अगस्त को देश छोड़कर जा रही थी, तो आरोपी ने एयरपोर्ट को फर्जी कॉल कर फ्लाइट को रोकने की योजना बनाई.
नसीरुद्दीन ने आईजीआई कॉल करके कहा कि उसकी पत्नी एक 'फिदायीन' की सदस्य है और उसने एयरपोर्ट पर विस्फोट करने की योजना बनाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)