ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कई शराब की दुकानें बंद, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

शराब की दुकानों पर टूट पड़े लोग, कई किलोमीटर लंबी लाइनों के बाद बंद करानी पड़ी दुकानें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते देशभर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच गृहमंत्रालय ने कई छूट देने का ऐलान किया. जिसे अब राज्य सरकारों ने लागू करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत सोमवार से दिल्ली में भी शराब की दुकानें खोली गईं. लेकिन दुकाने खुलने से पहले ही सैकड़ों लोग कतारों में लग गए. कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. जिसके बाद अब पुलिस ने दिल्ली में कई जगह शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार ने तमाम इंडस्ट्रियों और दफ्तरों को शर्तों के साथ छूट देने के अलावा शराब की दुकाने खोलने को लेकर भी हरी झंडी दी थी. सरकारी शराब की दुकानें सोमवार को जैसे ही खुलीं, लोगों की भीड़ टूट पड़ी. करीब 40 दिन से बंद शराब की दुकाने खुलने पर लोग भूल गए कि देश में कोराना जैसी महामारी का खतरा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

लोगों की इस भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दल्ली के कई इलाको में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. उन लोगों को भगाया गया जो लॉकडाउन के नियमों को तोड़ रहे थे. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने शराब की दुकानों को बंद करवाना शुरू कर दिया. दिल्ली के की इलाकों में शराब की दुकानें बंद कराने के ऑर्डर जारी कर दिए गए. ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया,

“दिल्ली ईस्टर्न रेंज में आज जो भी शराब की दुकानें खोली गई थीं, उन्हें बंद करवा दिया गया है. क्योंकि इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा था.”
ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार, ईस्टर्न रेंज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई राज्यों में खुली दुकानें

दिल्ली के अलावा कई राज्यों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं. जहां लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के आगे भीड़ लगाकर खड़े नजर आए. उत्तर प्रदेश ने भी सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है. देशभर के लगभग सभी राज्यों ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया. हालांकि हॉटस्पॉट्स और कंटनमेंट जोन में ऐसी कोई भी दुकानें नहीं खोली जाएंगी. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि पांच जिलों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×