ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो में दोबारा सफर के लिए तैयार? ये गाइडलाइन जरूर जानिए

‘एयर कंडीशनिंग सिस्टम का रेनोवेशन होगा’

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी की. इसके मुताबिक, अब 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो को क्रमबद्ध तरीके से दोबारा शुरू होने की इजाजत मिल गई है. गाइडलाइन जारी होने के बाद दिल्ली और नोएडा मेट्रो ने 7 सितंबर से अपनी सेवाएं शुरू करने की पुष्टि भी की. दिल्ली मेट्रो 22 अप्रैल से बंद पड़ी है. इस दिन ही कोरोना वायरस की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के पहले फेज का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, अभी दिल्ली मेट्रो की सेवा कोरोना वायरस की स्थिति से पहले जैसी नहीं होगी. संक्रमण फैलने के डर की वजह से कई प्रतिबंधों के साथ मेट्रो शुरू की जाएगी.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो सेवा के लिए अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है. सभी यात्रियों को इसका पालन करना होगा.

  • मेट्रो में यात्रा करने की कॉन्टैक्टलेस और कैशलेस व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए टोकन का इस्तेमाल बंद किया जाएगा. सिर्फ स्मार्ट कार्ड चलेंगे और इनका रिचार्ज डिजिटल तरीके से किया जा सकेगा.
  • मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों में हर समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए यात्रियों को एक सीट बीच में छोड़कर बैठना होगा. DMRC ट्रेनों में उन सीटों पर निशान लगाएगी, जिन पर यात्री नहीं बैठ सकते.
  • लिफ्ट में एक बार में सिर्फ तीन ही लोगों को जाने की इजाजत होगी.
  • एस्कलेटर पर यात्रियों को एक-दूसरे के बीच एक स्टेप का फासला रखना होगा.
  • ट्रेनों में चढ़ते-उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए DMRC ट्रेनों का स्टेशनों पर स्टॉपेज टाइम बढ़ाने जा रहा है. फिलहाल स्टॉपेज टाइम 10-20 सेकंड का है.
  • मेट्रो कंटेनमेंट जोन में नहीं रुकेंगी.
  • हर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट सीमित होंगे. स्टेशनों पर भीड़ को संभालने के लिए कुछ ही गेट को खोला जाएगा.
  • यात्रियों के लिए स्टेशनों पर जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराया जाएगा.
  • स्टेशनों पर एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सामान्य तापमान और फेस मास्क लगाए लोगों को ही एंट्री मिलेगी.

'एयर कंडीशनिंग सिस्टम का रेनोवेशन होगा'

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा है कि मेट्रो ट्रेन के एयर कंडीशनिंग सिस्टम का रेनोवेशन किया जाएगा. गहलोत ने कहा, "कोच में ज्यादा से ज्यादा ताजी हवा सुनिश्चित करने के लिए रेनोवेशन किया जाएगा. ट्रेनों में एसी का तापमान क्या रखा जाए, अभी इस पर फैसला लेना बाकी है."

गहलोत ने ये भी बताया कि ट्रेनें सभी मेट्रो स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी और स्टेशनों को फेज में खोलने की योजना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×