ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रोःस्मार्टकार्ड में रिचार्ज कराई गई रकम नहीं होगी रिफंड

1 अप्रैल से लागू होगा नियम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं और स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, यूजर्स को अपना स्मार्टकार्ड लौटाने पर उसमें मौजूद होने वाली रकम का रिफंड अब नहीं मिलेगा. ये आदेश आने वाली 1 अप्रैल से लागू होगा.

दिल्ली मेट्रो ने ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद लिया है. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक,

1 अप्रैल के बाद खरीदे गए नए कार्ड की वापसी पर बाकी बची हुई राशि का रिफंड नहीं ही मिलेगा. साथ ही 1 अप्रैल से पहले खरीदे गए कार्ड की वापसी पर भी कोई रिफंड नहीं होगा. स्पष्ट है कि स्मार्ट कार्ड यूजर को अपने कार्ड में मौजूद पूरी राशि को यात्रा करके ही खर्च करना होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएमआरसी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि 1 अप्रैल, 2017 के बाद कार्ड वापस करने पर जरूरी चार्ज की कटौती के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी वापस किया जाएगा.

1 अप्रैल से लागू होगा नियम

हालांकि, पुराने कार्ड धारकों के लिए 31 मार्च तक का एक सनसेट पीरियड दिया जाएगा, यानी अगर यूजर इस तारीख तक अपना स्मार्ट कार्ड वापस करते हैं, तो मौजूदा नियम के तहत उन्हें बाकी बची रकम वापस मिल सकेगी. स्मार्ट कार्ड को अधिकतम 2000 रुपए तक से रीचार्ज किया जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×