ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस का दावा,पाक से ट्रेनिंग लेकर हमले की प्लानिंग कर रहे 6 लोग गिरफ्तार

इस पूरे मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एजेंसी का भी हाथ बताया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा है कि कुल 6 ऐसे लोगों को को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ट्रेनिंग देकर भेजा था. साथ ही ये भी दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम की एजेंसी के साथ काम करने वाली ISI त्योहारों पर दिल्ली में धमाके करने की साजिश रच रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए

दिल्ली पुलिस की मानें तो गिरफ्तार युवक दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आतंकी हमला कर सकते थे. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि, मोहम्मद शेख, ओसामा अलियास, मूलचंद अलियास, जीशान कमर, मोहम्मद अबु बकर और मोहम्मद आमिर जावेद को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, इनमें से गिरफ्तार हुए दो लोग ओसामा और जीशान पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे. जिसके बाद दिल्ली में आकर वो आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे. उन्हें दिल्ली और यूपी में अलग-अलग जगहों की रेकी करने के आदेश मिले थे, जहां वो आईडी प्लांट कर सकें.

स्पेशल सेल के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वो सभी कथित आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे. इस पूरे मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एजेंसी का भी हाथ बताया जा रहा है. पाकिस्तानी शख्स ने दाऊद के भाई अनीस अंसारी के एक गुर्गे को इसके लिए हायर किया था. साथ ही इस दौरान आईईडी की डिलीवरी को लेकर भी बात हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×