ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिविल डिफेंस वाले वसूल रहे COVID जुर्माना, दिल्ली पुलिस की चेतावनी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके पास कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन का जुर्माना वसूलने के अधिकार नहीं है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाने लगी है, लेकिन कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ. अभी तक कोरोना वायरस से जुड़े सारे नियमों को पालन करने की सलाह दी जा रही है और उल्लंघन करने पर जो नियम थे, वो ज्यों के त्यों ही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन जैसे मास्क नहीं लगाने पर दिल्ली सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के लोग गैरकानूनी तरह से जुर्माने की वसूली कर रहे हैं. जिसकी शिकायत ट्विटर पर पुलिस से हुई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आम लोगों को इसे लेकर आगाह किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक थ्रेड शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि-

दिल्ली पुलिस को पता चला है कि दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर्स कोविड नियमों की अवहेलना के चालान कर रहे हैं. इनके पास अभियोजन का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. अक्सर इन्हें दिल्ली पुलिसकर्मी समझ लिया जाता है और इनके कुछ कुकृत्य दिल्ली पुलिस के समझ लिए जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि इन वालंटियर्स को पुलिस से मिलती जुलती वर्दी मिलती है. ऐसे मामलों का संज्ञान लेते हुए कुछ FIR दर्ज की जा चुकी हैं और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली की जनता से अपील है ऐसे किसी भी चालान को स्वीकार करने के पहले चालान-कर्ता की सही पहचान अवश्य कर लें.
दिल्ली पुलिस

बता दें कि सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स दिल्ली सरकार के तहत आते हैं. और दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके पास कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन का जुर्माना वसूलने के अधिकार नहीं है. हालांकि इनकी वर्दी काफी कुछ दिल्ली पुलिस से मिलती जुलती है, इसलिए लोग दिल्ली पुलिस और इनमें फर्क नहीं कर पाते हैं. लेकिन फिर भी पुलिस की जानकारी में ऐसे मामले आए हैं, जहां पर गैरकानूनी तरीके से इन्होंने आम लोगों से वसूली की है.

आम लोग क्या करें?

मास्क या फिर किसी भी दूसरे कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन को लेकर अगर कोई वर्दीधारी आपसे चालान मांगता है तो उस कर्मचारी से उसका पहचान पत्र जरूर मांगें. अगर कर्मचारी दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र नहीं दिखाता है और आपको शक होता है तो इसके बारे में दिल्ली पुलिस से संपर्क करें.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस तरह के मामलों में पहले से ही केस दर्ज किए हैं और ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी भी की है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि लोग ऐसे मामलों में सतर्क रहें.

फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पैसे मांगने के फ्रॉड को लेकर भी चेतावनी

दिल्ली पुलिस ने फेसबुक पर प्रोफाइल बनाकर दोस्तों से पैसे मांगने वाले रैकेट को लेकर भी लोगों को 9 जनवरी को आगाह किया था. इस तरह के फ्रॉड में आपको आपके किसी फेसबुक फ्रेंड की मिलती जुलती प्रोफाइल से मैसेज आता है. आपको ऐसा लग सकता है कि ये आपके फेसबुक फ्रेंड की प्रोफाइल है. लेकिन असल में ये फेक आईडी होती है और फ्रॉडस्टर इसी के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए गुजारिश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?

  • अपने फेसबुक अकाउंट में फ्रेंड लिस्ट और बायो डाटा को प्राइवेट रखें. ऐसा करने से अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देख कर उससे मिलती जुलती फेक प्रोफाइल नहीं बना पाएगा
  • फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले, भेजने वाले की प्रोफाइल को अच्छी तरह जांच लें.
  • अगर प्रोफाइल नई बनी हुई है या उस पर ज्यादा एक्टिविटी नहीं है, तो हो सकता है कि वह फेक है
  • अगर प्रोफाइल से अचानक पैसे मांगने वाले मैसेज आ रहे हैं, तो शायद वह फेक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×