ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, नोएडा में नया मामला

दोनों संक्रमित डॉक्टरों का यहीं इलाज चल रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना नोडल अस्पताल यानी राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के दो डॉक्टर मंगलवार को हुई जांच मेंकोरोना संक्रमित पाए गए. अस्पताल की एक अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी. आरएमएल अस्पताल की अधिकारी ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों संक्रमित डॉक्टरों का यहीं इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं कि ये दोनों किन मरीजों के संपर्क में आए.

नोएडा में नया मामला

नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक और नया मामला सामने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या 80 हो गई है. इन में 56 का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नोएडा में मंगलवार को एक और कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है. इसकी जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स में बनी नई जांच प्रणाली से पता चला है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. मंगलवार को 10 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया गया. इस तरह अब तक 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

वहीं सूचना अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि लखनऊ से गौतमबुद्ध नगर को लेकर जो प्रेस रिलीज जारी की गई थी जिसमें गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित 84 मरीज बताया गया था वह गलती से हो गया है और हमने सुधार के लिए उन्हें सूचित कर दिया है।

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस को देखते हुये पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को 10,815 हो गई। जान गंवाने वालों की संख्या 353 हो गई है। अब तक 1,189 लोग स्वस्थ हुए हैं

पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की गई जान

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 11,439 हो गए हैं. इसमें से 9756 एक्टिव केस हैं. वहीं 1305 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 377 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

मंगलवार  को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,815 थे. इसमें से 9272 एक्टिव केस हैं. वहीं 1189 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 353 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था. पीएम ने 21 दिनों से जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढाने का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×