कोरोना वायरस के चलते करीब 10 महीने से बंद स्कूलों को अब फिर से खोलने की तैयारी हो रही है. दिल्ली सरकार ने भी अब कोरोना के मामले कम होने के चलते स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. हालांकि 10वीं और 12वीं के ही छात्रों के लिए फिलहाल स्कूल खोले जाएंगे. सरकार की तरफ से बताया गया है कि 18 जनवरी से इन दो कक्षाओं के लिए स्कूल खुल रहे हैं. दोनों कक्षाओं की प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए स्कूल खोले जा रहे हैं.
हालांकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस बार भी ये विकल्प रखा है कि अगर पेरेंट्स बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं. पेरेंट्स की मंजूरी के बाद ही बच्चे स्कूल जाएंगे. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरती जाएंगीं और कोरोना नियमों का खयाल रखा जाएगा. जो बच्चे स्कूल जाएंगे, उनका रिकॉर्ड रखा जाएगा.
क्या हैं दिशा-निर्देश?
दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर एसओपी भी जारी की हैं. जिनमें कोरोना संबंधी सावधानियों का जिक्र है. सर्दी, खांसी या बुखार जैसे किसी भी लक्षण वाले छात्र को स्कूल में नहीं आने दिया जाएगा. एंट्री गेट पर पहले छात्रों की स्क्रीनिंग होगी, उसके बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. क्लासरूम से लेकर बाथरूम और अन्य जगहों पर हैंड सैनिटाइजर और हैंड वॉश की व्यवस्था होगी.
- दिल्ली में ऐसे इलाके जो कंटेनमेंट जोन हैं, वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे. साथ ही ऐसी जगहों पर रहने वाले छात्रों को भी आने की इजाजत नहीं होगी.
- सभी क्लासेस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसके लिए अलग टाइम टेबल बनाया जाएगा.
- 1 अप्रैल से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं, इसके अलावा मार्च में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)