ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी, दिल्ली का पारा जाएगा 43 के पार

बुधवार को यह तापमान के 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को गर्मी में तेजी से इजाफा होगा और गर्म हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्‍स‍ियस से भी पार जा सकता है.

बता दें कि मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप है. दिल्ली और नोएडा के इलाकों में सुबह 10 बजे तापमान 37 डिग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया है.

बुधवार को तापमान के 44 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू भी चल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में तापमान अधिकतम 41.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस रहा था. सोमवार को भी दिनभर दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों ने परेशान किया.

गर्मी से उबल रहा तेलंगाना, रामागुंडम में तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस

उधर तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा में सोमवार को लू का प्रकोप रहा और इन राज्यों में कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.

रामागुंडम में इस मौसम का सबसे ज्यादा तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तेलंगाना के अलग-अलग जगहों पर 31 मई तक लू चल सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, तेलंगाना के रामागुंडम में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सर्वाधिक तापमान है.

हरियाणा और पंजाब में सामान्य से ज्यादा गर्मी

हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को सामान्य से ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है. चंडीगढ़ में भी मौसम औसत से ज्यादा रहा.

मौसम विभाग ने कहा कि चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हरियाणा के नारनौल में सर्वाधिक 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री अधिक है. हिसार में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रहा. पंजाब के अमृतसर में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि लुधियाना में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा और मंगलवार को यह 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लोगों को सलाह दी है कि धूप में निकलने से बचें और लू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×