ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली पर हुड़दंगियों से ऐसे निपटेगी दिल्ली पुलिस, ये है पूरा प्लान

होली पर पिछले साल ट्रैफिक उल्लंघन के 9,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होली के मौके पर सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डवाइजरी जारी कर दी है. नशे में ड्राइविंग, बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने समेत अन्य ट्रैफिक की घटनाओं की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लानिंग की है.

दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों के लिए एल्कोमीटर के साथ टीमों को तैनात कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके साथ ही नशे में ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, जिग-जैग ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, माइनर ड्राइविंग, बिना हेलमेट के ड्राइविंग करना, टू व्हीलर पर स्टंट करने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए लोकल पुलिस और पीसीआर वैन और इंटरसेप्टर्स के साथ स्पेशल ट्रैफिक पुलिस टीमों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा.

ओवर-स्पीडिंग की घटनाओं की जांच के लिए विभिन्न संवेदनशील सड़कों पर इंटरसेप्टर भेजे जाएंगे.

होली के मौके पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त कर लिया जाएगा. जिन वाहनों को नाबालिग/ अनाधिकृत लोग बिना लाइसेंस के चला रहे होंगे या उससे स्टंट कर रहे होंगे, उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पिछले साल होली के मौके पर दिल्ली में ट्रैफिक उल्लंघन के 9,300 मामले सामने आए थे. इनमें से 1,900 से ज्यादा मामले नशे में ड्राइविंग के थे. वहीं 4,634 मामले हेलमेट न पहनने के थे.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×