ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा: केजरीवाल, सोनिया गांधी ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली हिंसा की नेताओं ने की निंदा

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 24 फरवरी को कई जगहों पर हिंसा भड़क गई, जिसमें एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल और दो नागरिकों की मौत हो गई है. एक शख्स की मौत भजनपुरा में हिंसा में हुई.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री और एलजी से शांति व्यवस्था बहाल कराने की अपील की. हेड कांस्टेबल की मौत पर सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘वो भी हम सब में से एक थे. कृपया हिंसा त्याग दीजिए. इससे किसी का फायदा नहीं. शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा.’

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. रेड्डी ने हिंसा में मारे गए कांस्टेबल की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार सभी तरह की हिंसा की निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.’

सोनिया गांधी ने कहा- फिरकापरस्त ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली की जनता से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बयान जारी कर लोगों से देश को धर्म-मजहब के आधार पर बांटने वाली फिरकापरस्त ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने के लिए कहा. सोनिया गांधी ने हिंसा में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत पर भी दुख जताया.

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दिल्ली के लोगों से शांति की अपील की.

‘दिल्ली में आज हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो संयम और समझ दिखाएं.’
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि ये गांधी का देश है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी ने कहा- दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करता हूं

AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, "मैं आज दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करता हूं, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और नागरिकों की जान चली गई. यह देश के लिए शर्म की बात है कि जब विदेशी गणमान्य व्यक्ति यहां की यात्रा पर हैं, तब हिंसा भड़क उठी."

मनीष सिसोदिया ने कहा- इतना डर कभी नहीं लगा

‘तीन दशक से दिल्ली में हूं. अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूं आज. ये हमारी प्यारी दिल्ली है. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा.’
मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी लोगों से शांति की अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीताराम येचुरी का केंद्र सरकार पर निशाना

सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की दिल्ली में हिंसा को उकसाने वाला भाषण देना, ‘गोली मारों...’ आज इसके लिए जिम्मेदार हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत ने कॉन्स्टेबल की मौत पर जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हिंसा में मारे गए कॉन्स्टेबल की मौत पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, ‘हिंसा में राजस्थान के रहने वाले दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत से दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी सांत्वनाएं. मैं दिल्ली में प्रशासन से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं.’

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा में एक हेड कॉन्सटेबल समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. हिंसा के कारण डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×