नोटबंदी के ऐलान के बाद 9 और 10 नवंबर को देश भर के एटीएम बंद थे. इसके साथ ही एटीएम से पैसे निकालने की सीमा एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये तय कर दी गई थी. हालांकि बाद में रुपये निकालने की सीमा बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी गई थी. नोटबंदी के बाद एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लग गईं थी.
द इकोनॉमिक टाइम्स
नोटबंदी ने काफी कुछ बदल दिया. जहां डिजिटल करंसी को बढ़ावा मिला वहीं ट्रांसपोर्ट, हेल्थकेयर से लेकर खाने-पीने तक के कारोबार पर बड़े बदलाव का असर देखा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)