ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर कार्ड स्‍वाइप कर निकाल सकते हैं 2000 रु.

एसबीआई की पीओएस मशीन रखने वाले पेट्रोल पंपो पर ही यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने बैंकों और एटीएम की लाइनों में लगे आम लोगों को राहत देने के लिए एक नया कदम उठाया है. इसके तहत अब कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके रोजाना 2,000 रुपये तक की नकदी निकाली जा सकती है.

पेट्रोल पंपों पर एसबीआई की पीओएस मशीन पहले से हैं, वहां यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पीओएस मशीन का इस्तेमाल आमतौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसा देने के लिए किया जाता है.

आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अभी फिलहाल एसबीआई के साथ करार किया है.

अगले 3 दिनों में देश के 20,000 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधा मिलने लगेगी. इन पेट्रोल पंपों पर एचडीएफसी, सिटीबैंक और आईसीआईसीआई की स्वाइप मशीनें उपलब्ध होंगी.

पेट्रोल पंप से कार्ड स्वाइप करके कैश लेने की सुविधा 24 नवंबर के बाद भी लागू रहेगी.

फिलहाल 2,500 पेट्रोल पंप पर ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. आगे 20 हजार पेट्रोल पंप पर यह सेवा शुरू हो जाएगी.

सरकार की इस घोषणा से बैंकों और एटीएम पर काफी बोझ कम होने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×