महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा अगर हिम्मत है तो शिवसेना चुनाव लड़कर दिखाए. साथ ही फडणवीस ने भीमा-कोरेगांव मामले की NIA जांच की सिफारिश के लिए उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी के पास हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाये. इस बयान पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा बीजेपी सरकार नहीं गिराती, हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाए. फडणवीस ने आगे कहा
‘अगर शिवसेना को खुद पर भरोसा है तो मैं शिवसेना को चुनौती देता हूं कि वह चुनाव लड़कर दिखाए. बीजेपी अकेले शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को हराकर दिखाएगी.’
'भीमा-कोरेगांव मामले की पवार चाहते थे SIT जांच'
भीमा-कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को सौंपने के लिए फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा पवार वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए वह मामले की एनआईए जांच नहीं चाहते थे और इसकी एसआईटी जांच कराना चाहते थे. उन्हें डर था कि सच्चाई कहीं बाहर न आ जाए.
'शिवसेना, सावरकर और शिवाजी के अपमान पर चुप क्यों?'
फडणवीस ने एक बार फिर सावरकर और शिवाजी के मुद्दे पर शिवसेना पर हमला बोला. उन्होंने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शिवाजी के पुतले को गिराने के मामले पर तंज कसते हुए कहा कि, शिवसेना चुप क्यों हैं? कांग्रेस सावरकर को लेकर गलत प्रचार कर रही है फिर भी शिवसेना चुप क्यों हैं? फडणवीस ने आगे कहा
कांग्रेस की पत्रिका ‘शिदोरी’ ने सावरकर पर आपत्तिजनक बातें लिखी, अगर हिम्मत है तो उसे बैन कर दिखाए. आज बालासाहब होते तो वह इनका सही इलाज करते.
फडणवीस ने आरोप लगाया कि शिवसेना सत्ता के लिए शिवाजी महाराज और वीर सावरकर को भूल गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)