महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर की शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, उससे पहले ही बीजेपी की सरकार गिर गई. 24 घंटे पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है और वो इस्तीफा देने जा रहे हैं.
शिवसेना ने बीजेपी को धोखा दिया: फडणवीस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने कहा कि नतीजे आने के बाद ही शिवसेना ने सौदेबाजी शुरू कर दी. डणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने चुनाव नतीजों के बाद से ही तोलमोल शुरू कर दिया. फडणवीस ने एक बार फिर कहा कि पार्टी ने कभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले की बात नहीं की और शिवसेना का काफी इंतजार किया लेकिन शिवसेना ने खुद ही अपना मजाक बना लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें-
- जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था
- जनता ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दीं
- शिवसेना ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही सौदेबाजी शुरू की
- हमें 105 सीटों का जनादेश मिला था
- हमने कभी ढाई-ढाई साल के सीएम का वादा नहीं किया
- हमने शिवसेना का काफी इंतजार किया
- शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत शुरू कर दी
- नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं
- अब हम विपक्ष में बैठेंगे
- अब हम नई सरकार को काम करना सिखाएंगे
- तीन पहियों वाली सरकार का चलना मुश्किलॉ
- जो लोग हम पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगते है उन्होंने तो पूरा अस्तबल ही खरीद लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)