ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगाई रोक

एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों के इस्तेमाल को तुरंत रोकने का फैसला किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों के इस्तेमाल को तुरंत रोकने का फैसला किया है. डीजीसीए ने कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त बदलाव होने तक इन विमानों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उसने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हम दुनियाभर के रेगुलेटर्स, एयरलाइंस, विमान बनाने वाली कंपनियों की सलाह लेना जारी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोइंग 737 मैक्स विमानों को लेकर क्यों है चिंता?

हाल ही में हुए इथियोपिया प्लेन क्रैश हादसे के बाद दुनियाभर में  बोइंग 737 मैक्स विमानों को लेकर चिंताएं पैदा हो रही है. इस हादसे में क्रैश होने वाला प्लेन बोइंग 737 मैक्स 8 था. इथियोपिया प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई. इन लोगों में से 149 यात्री थे, जबकि बाकी 8 क्रू मेंबर थे.पिछले पांच महीने के अंदर दूसरी बार ऐसा हुआ जब कोई 737 मैक्स-8 विमान क्रैश हो गया. इससे पहले अक्टूबर 2018 में लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी.

इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद चीन, सिंगापुर, जर्मनी और फ्रांस ने भी अपनी घरेलू विमानन कंपनियों से बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा है. भारत में स्पाइसजेट और जेट एयरवेज बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल करते हैं. स्पाइसजेट के पास 737 मैक्स 8 मॉडल के 13 विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं.

737 मैक्स 8 विमान अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोइंग का नया मॉडल है. साल 2017 से दुनियाभर में 350 से ज्यादा बोइंग 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी हो चुकी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×