ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स 15 जुलाई तक बंद रहेंगी: DGCA

25 मई से देश में घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गई है. 1 जून से रेलवे 200 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है. 25 मई से देश में घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है. उम्मीद थी कि इंटरनेशनल उड़ान सेवा भी जल्द शुरू हो जाएगी, लेकिन सरकार ने आदेश जारी कर कह दिया है कि ये सेवा अभी शुरू नहीं होगी. DGCA ने आदेश जारी कर कहा कि शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा 15 जुलाई तक बंद ही रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि आदेश में कहा गया कि ये रोक इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स और ऐसी उड़ानों पर नहीं है, जिसे DGCA ने मंजूरी दी है.

इसके अलावा कहा गया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स केस के आधार पर अथॉरिटी की इजाजत से चलाई जा सकती हैं. 

25 मई से घरेलू फ्लाइट शुरू हुई

देश में लगभग दो महीने लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू फ्लाइट सेवा शुरू की थी. इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की थी. AAI ने निर्देश दिया था कि एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.

घरेलू फ्लाइट शुरू होने के बाद एयरक्राफ्ट में बीच की सीट छोड़ी जाने पर काफी विवाद रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में निर्देश दिए थे. फिर 1 जून को DGCA ने ऐलान किया कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, बीच की सीट खाली छोड़ी जाएगी.

साथ ही DGCA ने कहा था कि अगर पैसेंजर लोड की वजह से बीच वाली सीट किसी यात्री को दी जाती है, तो उसे अतिरिक्त प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट दिए जाएं. फेस शील्ड और मास्क के साथ ही 'रैप अराउंड गाउन' दिया जाए. इसके अलावा स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर किसी भी हालत में फ्लाइट में खाने-पीने का सामन सर्व न करने का निर्देश दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×