ADVERTISEMENTREMOVE AD

''फर्जी जाति प्रमाणपत्र केस में वानखेडे़ के खिलाफ शिकायत मिले तो करेंगे जांच''

धनंजय मुंडे ने कहा कि अगर फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में उनके पास वानखेड़े की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. उनपर नौकरी के लिए गलत तरीके से अनुसूचित जाति के कोटे के इस्तेमाल का आरोप सामने आया है. अब फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि शिकायत मिलने पर वानखेडे़ के खिलाफ जांच कराई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, ''समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पर अगर कोई आपत्ति करेगा तो हमारा विभाग उसकी शिकायत की जांच करेगा.''

फर्जी जाति प्रमाणपत्र के इस्तेमाल का आरोप

आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पर कई गंभीर आरोप मंत्री नवाब मलिक की ओर से लगाए गए हैं. मलिक ने हाल ही में दावा किया है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने फर्जी अनुसूचित जाति के प्रमाण के आधार पर आईआरएस की नौकरी पाई है.

मलिक ने अपने दावे के पक्ष में सबूत भी दिया है, उन्होंने समीर वानखेड़ का जन्म प्रमाणपत्र भी जारी किया है. इसके अलावा मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी की कथित तस्वीरें भी जारी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार ने किया खंडन

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने आरोप को झूठा बताया है. क्रांति का कहना है कि उनके पति को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. वानखेड़े ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद रेडकर से शादी की थी. अगर वानखेड़े जांच में दोषी साबित होते हैं तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है, साथ ही उनपर आपराधिक मुकदमा भी चल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×