ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह का नाम BPL सूची में

गरीबी रेखा से नीचे लोगों को गैस सिलेंडर देने वाली उज्जवला योजना के अंतर्गत आया दिग्विजय, उनके भाई और बेटे का नाम

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और उनके परिवार का नाम गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों की सूची में है. यह खुलासा नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस सिलेंडर दिए जाने के लिए भेजी गई सर्वेक्षण सूची से हुआ है.

यह सूची संबंधित गैस वितरक को भेजी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने हालांकि इसे साजिश करार दिया है.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय ने जाकिर नाइक को बताया था शांतिदूत, अब देते फिर रहे सफाई

दिग्विजय का परिवार गुना जिले के राघौगढ़ का निवासी है. यहां के गैस संचालक को गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की जो सूची भेजी गई है, उसमें दिग्विजय और उनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं.

दिग्विजय ने जताई आपत्ति


दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्वीट और एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार का नाम उज्जवला योजना में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य आयकरदाता हैं. उन्होंने न तो कभी बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए कोई अर्जी दी है और न ही बीपीएल परिवारों के लिए चल रही योजनाओं का कभी कोई लाभ लिया है..

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×