ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: दिलबाग सिंह बने नए DGP, कहा-आतंकवाद से निपटना प्राथमिकता

एसपी वैद्य को बनाया गया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर पुलिस के नए महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कामकाज संभाल लिया. उनसे पहले के डीजीपी एसपी वैद्य का गुरुवार रात ट्रांसफर कर दिया गया. वैद्य को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है.

दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राज्य के पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद सिंह ने कहा कि अभी उनकी प्राथमिकता निर्दोष आम लोगों के हितों की रक्षा करते हुए आतंकवाद से सख्ती से निबटना है. उन्होंने कहा कि वे आतंक-विरोधी अभियान के मोर्चे पर आगे रहने वाले पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भी काम करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकवाद से निपटना प्राथमिकता

आईपीएस अफसर दिलबाग सिंह ने सादे समारोह में नये पुलिस प्रमुख का पद संभाला.

विभिन्न पदों पर राज्य पुलिस को अपनी सेवा दे चुके 55 साल के दिलबाग सिंह ने मार्च में पुलिस महानिदेशक (कारागार) का पदभार संभाला था. उन्हें गुरुवार की रात को अंतरिम पुलिस प्रमुख बनाया गया.

नए पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनके सामने कठिन कार्यभार है लेकिन उन्हें यकीन है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इसे शानदार ढंग से पूरा करेगी.

अभी मेरी प्राथमिकता निर्दोष आम लोगों के हितों की रक्षा करते हुए आतंकवाद से सख्ती से निबटना है. मैंने कार्यभार संभालने के बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक पुलिस मुख्यालय में की. जिला अधीक्षकों, रेंज डीआईजी और जोनल आईजी के साथ भी मुलाकात करूंगा, जिसमें जमीनी हालात और अपनी प्राथमिकताओं पर ब्रीफिंग हासिल करूंगा.
दिलबाग सिंह, डीजीपी, जम्मू-कश्मीर

उन्होंने कहा, उन्होंने नई जिम्मेदारियों को एक बड़ा सम्मान बताते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों, खास कर जवानों के कल्याण पर ध्यान दिया जाएगा.

वैद्य को बनाया गया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

आईपीएस अफसर एसपी वैद्य को गुरुवार रात पद से हटा दिया गया. प्रदेश की नौकरशाही द्वारा पुलिस के काम में दखल से बढ़े गतिरोध की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है. वैद्य को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर भेज दिया गया. इस पद को 2006 के आईएएस अधिकारी सौगत विस्वास संभाल रहे थे. पद को अतिरिक्त सचिव से बढ़ाकर सचिव स्तर का कर दिया गया. इसका मुख्यालय जम्मू में होगा.

अपना पद छोड़ते हुए वैद्य ने संतोष जताया कि वह राज्य के लोगों की सेवा कर पाए. वैद्य ने कहा:

‘‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे अपने लोगों और अपने देश की सेवा का मौका दिया. मुझमें जताए गए भरोसे के लिए मैं पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और राज्य के लोगों का आभारी हूं. मैं नये डीजीपी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.’’ 
एस.पी. वैद्य, पूर्व डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एसपी वैद्य को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×