जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त DSP देविंदर सिंह को आतंकवादियों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 6 फरवरी को देविंदर के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू व उसके सहयोगी मोहम्मद रफी व मोहम्मद इरफान को रिमांड बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष कोर्ट के सामने पेश किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देविंदर सिंह की पुलिस रिमांड 6 फरवरी को खत्म हो रही है. और ऐसी संभावना जताई ता रही है कि देविंदर को अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली लाया जाए.
बता दें अभी एनआईए की टीमें जम्मू में देविंदर सिंह से पूछताछ कर रही हैं. पिछले महीने डीजी एनआईए ,वाई.सी. मोदी ने जम्मू में इस मामले की जांच की समीक्षा की थी.
आतंकियों के साथ पकड़े गए थे पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह
बता दें जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह को दो आतंकियों के साथ हिरासत में लिया गया था. सिंह को एक कार से दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने कहा कि वो डीएसपी सिंह के साथ आतंकियों जैसा ही सलूक कर रही है और उनसे पूछताछ जारी है. 11 जनवरी की रात जम्मू नेशनल हाईवे से इन तीनों को हिरासत में लिया गया था. इनके साथ एक स्थानीय एडवोकेट को भी पकड़ा गया है.
देविंदर सिंह का अफजल गुरू से था संबंध?
देविंदर सिंह के मामले पर बवाल के बीच 2001 संसद हमले मामले में फांसी पर लटकाए जा चुके अफजल गुरू का भी उनके साथ कनेक्शन सामने आ रहा है.
'द वायर' की रिपोर्ट के मुताबिक, अफजल गुरू ने अपने एक खत में एक पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह का नाम लिया था, लेकिन उनकी संसद हमले में भूमिका की कोई जांच नहीं हुई थी.
सिंह के हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने भी ट्विटर पर लिखा कि अफजल ने अपने खत में देविंदर सिंह नाम के अधिकारी का जिक्र किया था और अब सिंह के 'आतंकियों के साथ पकड़े जाने की खबर आई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)