ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali 2022: भारत के अलावा किन-किन देशों में मनाते हैं दिवाली?

Diwali Interesting Facts: पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज के साथ समाप्त होता है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली (Diwali) (दीपावली) (Deepawali) भारत का एक प्रमुख त्योहार है. 5 दिवसीय इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार को अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई, अज्ञानता पर ज्ञान की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. देशभर में इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं, विशेष अनुष्ठान और लक्ष्मी पूजा करते हैं, व्यंजन तैयार करते हैं, पटाखे फोड़ते हैं. पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज के साथ समाप्त होता है.

चलिए अब आपको दिवाली से जुड़े 10 ऐसे इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताते हैं, जिसे सभी को जानना चाहिए.

दिवाली से जुड़ी 10 रोचक बातें

  1. दिवाली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है. लेकिन सिख, जैन सहित अन्य धर्मों के लोग भी पूरे उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाते हैं.

  2. भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर जब अयोध्या वापस लौटे थे, उसके बाद समस्त अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया था. तभी से दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है.

  3. कार्तिक मास की अमावस्या को मां लक्ष्मी समुंद्र मंथन के बाद धरती पर प्रकट हुई थीं. दीपावली के त्योहार को मनाने का सबसे खास कारण यही है. इस पर्व को मां लक्ष्मी के स्वागत के रूप में मनाते हैं.

  4. प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर की नींव दिवाली के दिन रखी गई थी.

  5. भारत के बाहर, यूके के लीसेस्टर (Leicester) शहर में सबसे बड़ा दिवाली समारोह आयोजित होता है. इस समारोह में हजारों लोग भाग लेते हैं.

  6. दिवाली न सिर्फ भारत के अलग-अलग राज्यों में बल्कि विदेश में भी मनाया जाता है. भारत के अलावा दिवाली को करीब 11 देशों में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है. इनमें गुयाना, फिजी, नेपाल, सिंगापुर, मॉरीशस, म्यांमार, श्रीलंका, सूरीनाम, मलेशिया, त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल हैं.

  7. दिवाली का त्योहार अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. नेपाल में लोग दिवाली के त्योहार को तिहाड़ या स्वंती के रूप में मनाते हैं. मलेशिया में लोग अस्वायुजा महीने में दिवाली को 'हरि दिवाली' के रूप में मनाते हैं. थाईलैंड में लोग दिवाली के त्योहार को 'लम क्रियाओंघ' के रूप में मनाते हैं, वे पटाखे फोड़ने से बचते हैं और इसके बजाय केले के पत्तों से बने दीपक जलाते हैं

  8. भारत के अलग-अलग राज्यों में भी दिवाली को अलग-अलग रूप में मनाया जाता है. गोवा में दिवाली को राक्षस नरकासुर पर भगवान कृष्ण की जीत के रूप में मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल के लोग इस त्योहारों को काली पूजा के रूप में मनाते हैं.

  9. कुछ लोग दीपावली को एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में भी मानते हैं.

  10. दिवाली के दिन मिट्‌टी के दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मिट्‌टी का दीपक पंचतत्वों से मिलकर बनाता है जो घर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. ऋग्वेद के अनुसार दीपक में देवताओं का तेज रहता है, इसकी रोशनी से यश और प्रसिद्धि प्राप्त होती है. सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×