ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनी लॉन्ड्रिंग केसः 14 दिन की न्यायिक हिरासत में डीके शिवकुमार

कोर्ट ने शिवकुमार को एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली की एक कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने हालांकि, उन्हें पहले अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए और कहा है कि एडमिट करने की जरूरत हो तो उन्हें एडमिट कराया जाए वरना तिहाड़ जेल ले जाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 17 सितंबर को डीके शिवकुमार को 1 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत भेजने का फैसला सुनाया.

ईडी ने शिवकुमार से पूछताछ के लिए कोर्ट से और समय मांगा था. ईडी की तरफ से कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर केएम नटराज ने कोर्ट में बताया कि उनके स्वास्थ्य के चलते ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है.

वहीं, शिवकुमार के वकील एएम सिंघवी ने स्वास्थ्य के आधार पर उनकी जमानत की मांग की. सिंघवी ने कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है. उन्होंने कोर्ट में ये भी कहा कि शिवकुमार की मेडिकल कंडीशन उन्हें किसी भी तरह की न्यायिक हिरासत में रहने की इजाजत नहीं देती.

पिछले साल दर्ज हुआ था मामला

शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 सितंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार और नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हनुमंथैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था.

ये मामला आयकर विभाग ने शिवकुमार के खिलाफ पिछले साल दाखिल एक चार्जशीट के आधार पर दर्ज किया गया है. बेंगलुरु की विशेष अदालत में दाखिल इस चार्जशीट में शिवकुमार पर टैक्स चोरी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है.

0

कौन हैं डीके शिवकुमार?

  • डीके शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा सीट से विधायक हैं
  • इससे पहले वह कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं
  • डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु रूरल सीट से कांग्रेस के सांसद हैं
  • शिवकुमार देश के सबसे अमीर नेताओं में शामिल हैं. साल 2013 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी 250 करोड़ की संपत्ति बताई थी, जो अब बढ़कर 600 करोड़ हो गई है.
  • डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस में वोकालिग्गा समुदाय से आने वाले बड़े नेता हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×