ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: देश के अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं? हर राज्य का डेटा

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार है?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 1,100 छूने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल केसों की संख्या 1071 हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 94 मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ते मामलों के साथ ही ये सवाल उठ रहा है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार है. क्या अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं? देखिए क्या है राज्यों की हालत.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के अस्पतालों में बेड की बात करें तो अधिकतर राज्यों में प्रति 1000 लोगों पर 1 से भी कम बेड मौजूद हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सवा अरब की आबादी वाले इस देश में कुल बेड केवल 7 लाख हैं. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल, 2019 के मुताबिक, देश के सभी अस्पतालों में मिलाकर 7,13,986 बेड हैं. इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी अस्पतालों की संख्या में शामिल किया गया है.

सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बेडों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन आबादी के हिसाब से ये काफी कम है. उत्तर प्रदेश में 76,260 बेड हैं. दिल्ली में बेड की संख्या 24,383 है.

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार है?

दूसरे बड़े राज्यों की बात करें तो, महाराष्ट्र में 51,446, मध्य प्रदेश में 31,106, गुजरात में 20,172, पश्चिम बंगाल में 78,566 और तमिलनाडु में 77,532 बेड हैं.

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार है?
0
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार है?

आबादी और अस्पताल में बेड की संख्या को देखें, तो सभी राज्यों में से सबसे बेहतर हालात पश्चिम बंगाल के हैं, जहां प्रति 1000 व्यक्ति पर 2.3 बेड उपलब्ध है.

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार है?

दुनियाभर में केसों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अभी अमेरिका है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में कोरोनावायरस के 1,40,000 से ज्यादा केस हैं. दूसरी तरह, इटली में भी केसों की संख्या लाख छूने वाली है. इस वायरस से अब तक 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×