ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बिना पाबंदियों के उड़ सकती हैं घरेलू उड़ानें, जानिए नए नियम...

मंत्रालय ने कहा कि हवाई यात्रा की मांग जैसे ही बढ़ने लगी, एक समीक्षा के बाद क्षमता प्रतिबंध हटा दिए गए.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) में यात्रियों की क्षमता को लेकर लगी पाबंदियों हटा दिया जाएगा. नागरिक विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने बताया है कि कोरोना की वजह से घरेलू उड़ानों पर लगाई गई पाबंदियों को 18 अक्बटूर से हटा दिया जाएगा यानि अब प्लेन में हर सीट को बुक किया जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय ने कहा, "ऑपरेटर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना ना फैले इसके लिए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. मंत्रालय ने आगे कहा कि हवाई यात्रा की मांग जैसे ही बढ़ने लगी एक समीक्षा के बाद क्षमता प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. 9 अक्टूबर को, एयरलाइंस ने कुल 2,340 उड़ानें संचालित की हैं.

अगस्त और सितंबर के बीच एयर ट्राफिक में वृद्धि हुई है

इस महीने की शुरुआत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने कहा कि अगस्त और सितंबर के बीच घरेलू हवाई यात्री यातायात यानि कि एयर ट्राफिक में दो से तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है- 67 लाख से 69 लाख तक.

सितंबर में सरकार ने क्षमता प्रतिबंध 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दिया था. 85% सीटें बुक की जा सकती थी. सरकार ने दो महीने के ब्रेक के बाद पिछले साल मई में घरेलू उड़ान संचालन फिर से शुरू किया.

एयरलाइंस को शुरू में सभी पूर्व कोविड रूट्स के अधिकतम 33 प्रतिशत संचालित करने की अनुमति दी गई थी. पिछले साल दिसंबर तक उस सीमा को धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×