अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पूरी फैमिली के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक का सफर तय किया. जिसके बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों नेताओं ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. लेकिन उन्होंने इस दौरान भारत की खेल जगत और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों का नाम लिया.
स्वामी विवेकानंद का जिक्र
ट्रंप ने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद का नाम लिया. उन्होंने भारत के महान धार्मिक गुरु को लेकर कहा, जैसा कि स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि मुझे हर इंसान के सामने आकर लगता है कि भगवान के दर्शन हो रहे हैं. उस पल मैं पूरी तरह मुक्त हो जाता हूं. भारत और अमेरिका में हम ये जानते हैं कि हम किसी बड़े मकसद से पैदा हुए हैं.
ट्रंप ने स्वामी विवेकानंद के बाद बॉलीवुड का भी जिक्र किया. उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्म डीडीएलजे की भी तारीफ की. उन्होंने इसके जरिए भारतीय फिल्मों में दिखाए जाने वाले रोमांस की तरफ इशारा किया. इसके बाद उन्होंने पंजाबी डांस भांगड़ा का भी जिक्र किया.
ट्रंप यहीं नहीं रुके उन्होंने खेल जगत के कुछ भारतीय दिग्गजों के नाम भी लिए. ट्रंप ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी नाम लिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद भारतीय त्योहारों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "भारत वो देश है जहां दिवाली पर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. भारत वो देश है जहां कुछ दिन में होली जैसा खूबसूरत त्योहार मनाया जाएगा. भारत में कानून का राज है , हर शख्स को आजादी है. यहां हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई मिलजुल कर रहते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)