दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोई समर्थन में है तो कोई विरोध में. दो विचारधारा के छात्र संगठनों के बीच छिड़े इस विवाद में एक के बाद एक सिने सितारे और स्पोर्ट्स स्टार भी उतर रहे हैं.
ताजा मामला बॉलीवुड के संगीतकार जावेद अख्तर और पहलवान योगेश्वर दत्त के बीच गरमागरमी का है. रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच झड़प होने के बाद एक बार फिर नेशनलिज्म का मुद्दा उठ गया है. इसी सिलसिले में योगेश्वर दत्त ने सोशल साइट ट्विटर पर कुछ ट्वीट किए. इस पर जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा-
अगर एक कम पढ़ा-लिखा या एक पहलवान, एक शहीद की शांति प्रिय बेटी को ट्रोल करता है तो समझा जा सकता है लेकिन कुछ पढ़े लिखे भी ऐसा कर रहे हैं.
अख्तर के इस ट्वीट के बाद योगेश्वर दत्त ने भी उन्हें जवाब लिखा.
दत्त ने लिखा-
जावेद जी, आपने कविता-कहानी की रचना की, तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक सेमिनार को लेकर हुई हिंसक झड़प के बाद कारगिल वॉर में शहीद हुए जवान की बेटी गुरमेहर कौर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ कैंपेन चलाया था. कौर ने लिखा था, ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती, मैं अकेली नहीं हूं, पूरा देश मेरे साथ है.’ इसके साथ ही लिखा था, ‘आपके पत्थर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)