ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर कूल पोस्ट लिखना अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीखिए!

DU ‘फेसबुक पोस्ट राइटिंग’ को ‘अकेडमिक राइटिंग’ कोर्स के तहत सिलेबस में जोड़ना चाहता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मशहूर लेखक चेतन भगत की नॉवेल ‘फाइव प्वाइंट समवन’ को पाॅपुलर फिक्शन कोर्स में शामिल करने का फैसला किया है. अब यूनिवर्सिटी छात्रों को फेसबुक पोस्ट लिखना सिखाने की तैयारी में है.

यूनिवर्सिटी ‘फेसबुक पोस्ट राइटिंग’ को ‘अकेडमिक राइटिंग’ कोर्स के तहत सिलेबस में जोड़ना चाहती है.

इंग्लिश डिपार्टमेंट ने इसके लिए यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेजों को अपनी सिफारिशें भेजी हैं और सुझाव मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिपार्टमेंट की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘’राइटिंग का मतलब सिर्फ भारी बातों और नॉन फिक्शन किताबों को ही लिखना नहीं होता. इसमें ब्लॉग पोस्ट, कवर लेटर्स और फेसबुक पोस्ट जैसी चीजों को भी सही तरीके से लिखना शामिल होता है.’’

उन्होंने कहा कि, ‘’ फेसबुक पोस्ट राइटिंग को स्किल इनहैंसमेंट कोर्स का हिस्सा बनाने की योजना है. लेकिन इस पर अंतिम फैसला कॉलेजों के सुझाव आने के बाद ही लिया जाएगा. इसके लिए 1 मई तक का समय दिया गया है.’’

ये भी पढ़ें: चेतन भगत की बुक ‘फाइव प्वाइंट्स समवन’ DU के सिलेबस में शामिल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×