स्नैपशॉट
आर्थिक सर्वे की मुख्य बातें
- वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7.0 से 7.75 प्रतिशत के दायरे में रहेगी.
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने से मंहगाई बढने का खतरा नहीं.
- वित्त वर्ष 2015-16 में आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान.
- चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.9 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा.
- व्यापार घाटा पिछले साल के मुकाबले कम.
- महंगाई दर 4 से 4.5 फीसदी रहने का अनुमान.
- अगले 2-3 साल में 8 से 10 फीसदी ग्रोथ की संभावना.
- खराब मौसम का अर्थव्यवस्था पर असर नहीं.
- मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में बेहतरी का अनुमान.
- अर्थव्यवस्था के बेहतर होने के संकेत.
- रोजगार बढ़ने का अनुमान.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में 2015-16 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया व्यापार घाटा पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है और महंगाई दर 4 से 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है, साथ ही जीडीपी वृद्धि दर 7.0 से 7.75 प्रतिशत के दायरे में ही रहेगी.
अरुण जेटली का कहना है कि 12 महीने के स्थिति की समीक्षा के बाद ये कहा जा सकता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)