ADVERTISEMENTREMOVE AD

पवन बंसल के भांजे और कैलाश गहलोत के भाई के खिलाफ ED की कार्रवाई

छठे चरण में पंजाब और दिल्ली में 12 मई को डाले जाएंगे वोट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनावों के छठे चरण से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो बड़े राजनीतिक परिवारों के खिलाफ एक्शन लिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल कांग्रेस नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की 89.68 लाख रुपये कैश कुर्क की.

इसके अलावा दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के भाई हरीश गहलोत की भी 1.46 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पवन बंसल के भांजे के मामले में ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने 'रिश्वत' से मिले धन को कुर्क करने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अस्थायी आदेश जारी किया है. ईडी के अनुसार ये 'अपराध से प्राप्त आय' है.

रेलवे में शीर्ष पदों पर नियुक्तियों से संबंधित रिश्वत और भ्रष्टाचार मामले में 2013 में बंसल के भतीजे विजय सिंगला के ऑफिस से सीबीआई ने ये कैश जब्त किया था. इस दौरान बंसल रेल मंत्री थे और उनके भांजे विजय सिंगला को कथित तौर पर 89,68,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था

0

कैलाश गहलोत के भाई हरीश गहलोत की संपत्ति जब्त

ईडी ने हरीश गहलोत की 1.46 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. ईडी की ये कार्रवाई फॉरन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) की 37 ए धारा के तहत की गई है.

ईडी ने गहलोत की दिल्ली के वसंत कुंज स्थित प्रॉपर्टी और हरियाणा के चौमा गांव में मौजूद जमीन को जब्त किया है.

गहलोत ने पिछले साल सितंबर में दिल्ली के एक हवाला डीलर के जरिए दुबई में 1 करोड़ रपये ट्रांसफर किए थे. हवाला डीलर ने खुद 4 लाख का कमीशन रख बाकी 96 लाख दुबई में ट्रांसफर किए. ये पैसे दुबई में दो फ्लैट खरीदने के लिए एडवांस के तौर पर दिए गए थे.

इसके बाद गहलोत ने 50 लाख रुपये दुबई में अपने बेटे के बैंक अकाउंट में पढ़ाई के नाम पर भेजे थे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसका इस्तेमाल भी दुबई में संपत्ति खरीदने के लिए किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×