शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरा समन भेज दिया है. ईडी ने राउत की पत्नी को अब 5 जनवरी 2021 को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले वर्षा राउत को ईडी की तरफ से समन भेजकर 29 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुईं. इससे पहले संजय राउत ने भी नोटिस मिलने से इनकार कर दिया था.
ईडी ने क्या कहा?
जिसके बाद अब ईडी ने एक नया समन जारी कर कहा है कि 5 जनवरी को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए वर्षा राउत को आना होगा. ईडी की तरफ से कहा गया है कि,
प्रवीण राउत और उनकी पत्नी से पीएमसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा चुकी है. दोनों के बयान दर्ज हो चुके हैं. लेकिन इस मामले में अब वर्षा राउत का बयान भी दर्ज किया जाना है.
राउत ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध
इस पूरे मामले को लेकर पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि राउत परिवार ने कथित तौर पर ईडी से 5 जनवरी तक का समय मांगा था. जबकि राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि- "मैंने नोटिस नहीं देखा है. ये मेरे पास नहीं है."
ईडी नोटिस को बीजेपी के 'राजनीतिक प्रतिशोध' का हिस्सा बताते हुए राउत ने साफ किया कि वो एक विधायक, एक राज्यसभा सदस्य हैं और हमेशा कानून का सम्मान करते हैं, जबकि कुछ लोगों ने इसे बंधक बना लिया है और कार्रवाई से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
बीजेपी हुई हमलावर
इस बीच, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने ईडी के नोटिस के मुद्दे पर दूसरे दिन राउत की खिंचाई की. उन्होंने कहा, "ये ईडी का तीसरा समन है. संजय राउत का परिवार ईडी के सामने पेश नहीं हो रहा है. वो इससे भाग क्यों रहे हैं." उन्होंने कहा कि ईडी पीएमसी बैंक, एचडीआईएल, संजय राउत के परिवार और प्रवीण राउत के परिवार के बीच करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच कर रहा है. साथ ही बीजेपी नेता ने पूछा कि 'दोनों राउत परिवारों के बीच ये विशेष संबंध किस तरह के हैं?'
बता दें कि सोमवार 29 दिसंबर को जब राउत की पत्नी को ईडी का समन मिलने की खबरें सामने आईं थीं तो वो खुद मीडिया के सामने आए और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना अब इसका अपने तरीके से जवाब देगी. इसके बाद शिवसैनिकों ने ईडी दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यालय का एक बड़ा बैनर भी लगा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)