ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP नेताओं को 100 करोड़ देने का दावा, ED ने के कविता-केजरीवाल पर क्या आरोप लगाए?

Excise Policy Case: AAp ने कहा पूरी दुनिया को मालुम है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला फर्जी है और इसमें ईडी के पास कोई सबूत नहीं है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता (K. Kavitha) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद कविता पर ईडी ने आबकारी नीति (Excise Policy Case) का लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. ईडी के दावे का AAP ने विरोध किया है. वहीं के कविता ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया था पर 19 मार्च को कविता ने अपनी याचिका वापस ले ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने ईडी पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले एजेंसी इस जांच का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल के छवि को धूमिल करने के लिए कर रही है.

ईडी ने क्या आरोप लगाए हैं?

ईडी ने अपने बयान में कहा कि "तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप' से जुड़ी हुई थीं, जो दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी. "

ईडी ने पूर्व सांसद कविता को कथित तौर पर इस 'साउथ ग्रुप' का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिन अन्य लोगों पर समूह का हिस्सा होने का आरोप है, उनमें ओंगोल के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा, पीवी रामप्रसाद रेड्डी के बेटे पी सरथ चंद्र रेड्डी और हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा के सह-संस्थापक शामिल हैं.

ईडी के अनुसार, इस समूह ने मार्च 2022 के मध्य में दक्षिण भारत की एक लॉबी साउथ दिल्ली के होटल में ठहरी थी. यह समूह आबकारी नीति घोटाले में शामिल था. इस समूह को ईडी 'साउथ ग्रुप' कहती है.

प्रवर्तन निदेशालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि उनके जांच से पता चला है कि के. कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और लागू करने में लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित AAP के शीर्ष नेताओं के साथ कथित तौर पर साजिश रची थी.

0
"इन एहसानों के बदले में वह AAP के नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिए. दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 बनाने और लागू करने में भ्रष्टाचार और साजिश से अवैध धन की धारा बहाई गई. साथ ही AAP के लिए थोक विक्रेताओं से रिश्‍वत ली गई थी."
- प्रवर्तन निदेशालय

ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कविता और उनके साथियों को AAP पार्टी को अग्रिम भुगतान की गई अवैध पैसे की वसूली करनी थी और इस पूरी साजिश से अपराध की आय को आगे बढ़ाना था.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के आरोपों पर AAP ने क्या प्रतिक्रिया दी?

आप के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी के इस दावे में विश्वसनीयता नहीं पाई है. उन्होंने कहा, "इस मामले में 100 करोड़ रुपये के पैसे का कोई लेनदेन मौजूद होने के इस दावे को सुप्रीम कोर्ट तक ने भी खारिज कर दिया है.

पूरी दुनिया को मालूम है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला फर्जी है और इसमें ईडी के पास कोई सबूत नहीं है." आम आदमी पार्टी ने यहां उत्पाद शुल्क नीति मामले में 30 अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए फैसले का हवाला दिया.

पार्टी ने कहा,"पहले भी कई मौकों पर ईडी ने इस तरह के बेहद झूठे और तुच्छ बयान जारी किए हैं. इससे पता चलता है कि एक जांच एजेंसी होने के बजाय यह बीजेपी की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है."

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "ईडी मीडिया में 'कहानियां गढ़ रही है' और उसके पास केजरीवाल के खिलाफ 'कौड़ी भर' भी सबूत नहीं है.

"ईडी के बयान में कोई नया तथ्य या सबूत नहीं है. 500 से अधिक छापे मारने और हजारों गवाहों से पूछताछ करने के बावजूद उन्होंने इस मामले में एक भी रुपया या सबूत बरामद नहीं किया है."
- AAP
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडी के समन के खिलाफ दायर याचिका के. कविता ने वापस ली 

शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी के कुछ घंटों के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था. पिछले 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को 23 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया था.

नेता ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और ईडी के समन के खिलाफ 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. 19 मार्च को मामले की सुनवाई होनी थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी याचिका को वापस ले लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×