ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल सीएम की पत्नी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा समन

कांग्रेस ने ईडी की जांच के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वीरभद्र सिंह को परेशान किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय ने आज बुधवार को पूर्व कांग्रेसी सांसद प्रतिभा सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में समन भेजा है. ईडी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है. इसी जांच के सिलसिले में ईडी ने अब उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को समन भेजा है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरभद्र सिंह पर मजबूत हुआ ईडी का शिकंजा

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को तेज करने के बाद प्रतिभा सिंह को समन भेजा है. हाल ही में ईडी ने इस मामले से जुड़े एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को हिरासत में लिया है.

कांग्रेस ने ईडी की जांच के पीछे बताया बीजेपी का हाथ

कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सीएम वीरभद्र सिंह और उनके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी सीएम और उनके परिवार को हर तरीके से परेशान कर रही है लेकिन सीएम इस्तीफा नहीं देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×