प्रवर्तन निदेशालय ने आज बुधवार को पूर्व कांग्रेसी सांसद प्रतिभा सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में समन भेजा है. ईडी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है. इसी जांच के सिलसिले में ईडी ने अब उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को समन भेजा है.
वीरभद्र सिंह पर मजबूत हुआ ईडी का शिकंजा
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को तेज करने के बाद प्रतिभा सिंह को समन भेजा है. हाल ही में ईडी ने इस मामले से जुड़े एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को हिरासत में लिया है.
कांग्रेस ने ईडी की जांच के पीछे बताया बीजेपी का हाथ
कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सीएम वीरभद्र सिंह और उनके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी सीएम और उनके परिवार को हर तरीके से परेशान कर रही है लेकिन सीएम इस्तीफा नहीं देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)